Between कपल्स के लिए डिजाइन किया गया प्लेटफॉर्म है. असल में इस ऐप पर पार्टनर सर्च नही करना है. पर अगर पार्टनर सर्च कर लिया है तो यह जरूर चेक कर सकते हैं कि उसके और आपके बीच की चीजें कितनी चलेंगी. इस ऐप का मुख्य काम आप और आपके पार्टनर के बीच के रिश्ते को मजबूत करना है.
आप मैसेज भेज सकते हैं, कॉल कर सकते हैं और इवेंट्स शेड्यूल कर सकते हैं. सारे मैसेज को पर्सनल च भी दे सकते हैं.