बहुत इंट्रेस्टिंग फेस एडिटिंग ऐप है ये. आसानी से यूज किया जा सकता है.
FaceApp दुनिया में दुनिया वायरल होने वाले एक ऐप में से एक है. मात्र कुछ दिनों में लाखों लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया. इस ऐप पर वैसे तो फोटो एडिट की जा सकती है. बैकग्राउंड ब्लर किए जा सकते हैं. पर सबसे शानदार फीचर जो वायरल हुआ वो था इसका जवान लोगों को बूढा दिखाने वाला फीचर. प्राइवेसी फीचर की वजह से कई यूजर ने इसका बहिस्कार भी किया. यह वर्जन Anroid फोन यूज करने वाले यूजर के लिए बनाया गया है.