दुनिया में जिफ की प्रोफेशनल शुरुआत इसी प्लेटफॉर्म से हुई थी. आज भी यह नंबर 1 ही है.
GIPHY ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसने दुनिया को फोटो और वीडियो के बीच का एक माध्यम यानी जिफ दिया. यह दुनिया में जिफ फॉर्मेट की फ़ाइल का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है. यह जिफ सर्च इंजन है. अप कीवर्ड और मूड के हिसाब से जिफ सेलेक्ट कर सकते हैं और उसको सीधे व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर और इन्स्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं.
आम तौर पर यह 6 सेकेण्ड का वीडियो होता है. आज कल मीम के बढ़ते चलन की वजह से जिफ का चलन भी बहुत बढ़ा है.