दुनिया में इस वक़्त कौन सा प्लेन कहा उड़ रहा है उसकी जानकारी मिलेगी यहां. फ्लाईट शेड्यूल भी उपलब्ध है.
Flightradar24 Flight Tracker एक Android ऐप है जिसकी सहायता से आप रियलटाइम में दुनिया के किसी भी कोने में उड़ रही फ्लाइट को ट्रैक किया जा सकता है. अमेरिकी अखबार वाल स्ट्रीट जर्नल ने इस ऐप को "The Facebook of Aviation" यानी एविएशन का फेसबुक बताया है. सभी फ्लाइटें, उनका रूट, प्लेन का नंबर, उसका मॉडल, आदि जानकारी इस ऐप पर रियल-टाइम में उपलब्ध है. असल में यह ADS-B ट्रांसपोंडर्स के माध्यम से मिल रहे डाटा को प्रोसेस करके मैप पर डिस्प्ले करता है.