Express Entry में जाने वालो के लिए CRC स्कोर जानना जरूरी है. इसी आधार पर कटऑफ़ बनती है.
CRS calculator की सहायता से आप कनाडा के इमिग्रेशन के लिए शुरू हुई एक्सप्रेस एंट्री में अपने पॉइंट्स चेक कर सकते हैं. हर बार कनाडाई इम्प्रेशन विभाग कुछ एप्लीकेशन को सेलेक्ट करके उन्हें नागरिकता देती है. इस ऐप से आप वो पॉइंट्स चेक कर सकते हैं और अंदाजा लगा सकते हैं कि किसी व्यक्ति विशेष को कनाडा में रहने के लिए पीआर मिलेगी या नहीं. यह पूरी तरह से कनाडा के इमिग्रेशन विभाग द्वारा जारी एल्गोरिदम पर ही काम करता है. उन्ही अंकों के आधार पर रिजल्ट शो करता है.