Make It भारत का पहले Short Video सोशल मीडिया ऐप है जिस पर यूजर वीडियो बना कर अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं. इसमें शानदार प्रोफेशनल एडिटिंग टूल भी हैं जिनकी सहायता से यूजर बिना एडिटिंग सीखे भी प्रोफेशनल एडिटिंग कर सकते हैं.
फिलहाल इस ऐप को PlayStore से हटा दिया गया है. यह ऐप अब उपलब्ध नहीं है.

क्रॉप, कट, ट्रिप और स्प्लिट फीचर के साथ वीडियो एडिट किया जा सकता है. कई सारे स्टीकर और फ़िल्टर इस ऐप को और खासा बनाते हैं. अब सबसे खास बात. इसके रेफरल और रेवेन्यु शेयर प्लान के साथ यूजर पैसे भी बना सकते हैं.