फेसबुक वैसी जानकारियों के आधार पर ऐड डिस्पले करता है जिन्हें वो आपसे लेता है. वैसे आप सभी ऐड को एक साथ देखना पसंद नहीं करेंगे, तो यदि आप चाहते हैं कि फेसबुक आपको इंटरेस्ट-बेस्टड यानि रुचि आधारित ऐड भेजने के लिए आपकी हिस्ट्री का प्रयोग न करें तो इस फीचर को डिसेबल करने का बहुत आसान तरीका हम आपको यहां बताएंगे.
अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग-इन कीजिए और फिर Settings > Adverts पर जाइए. अब Adverts based on my use of websites and apps के बगल में डिस्पले हो रहे एडिट बटन को क्लिक करें. फिर इस फीचर को Off कर दें:
ये ऑप्शन उन विज्ञापनों की संख्या को कम नहीं करेगा जिन्हें आप आमतौर पर देखते हो.प्रासंगिक ऐड प्राप्त करने की जगह फेसबुक आपके लिए रैंडम विज्ञापन डिस्पले करेगा.
Image: © Facebook.