WhatsApp में अब आप केवल QR कोड की मदद से अपने फोनबुक में नया कॉन्टैक्ट ऐड कर सकते हैं</bold>. अब किसी को मैसेज भेजने से पहले उसके फोन नंबर को अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करने की कोई माथापच्ची नहीं. बस क्यूआर कोड इस्तेमाल करें और सीधा व्हाट्सऐप शुरू. आज हम आपको बताएंगे कि आप इस नए फीचर को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
WhatsApp लगातार नए नए फीचर ऐड कर रहा है. अब इसमें किसी यूजर से कम्यूनिकेट करने से पहले उसके नंबर को मैनुअली अपने ऐड्रेस बुक में ऐड करने की कोई जरूरत नहीं है. जब आप किसी सोशल इवेंट या बिजनेस मीटिंग में आमने-सामने कॉन्टैक्ट्स लेते-देते हैं, उस वक्त ये फीचर बड़े काम का साबित हो सकता है.
इस फीचर को एक्सेस करना आसान है. तो सबसे पहले व्हाट्सऐप ओपन करें. फिर मोबाइल स्क्रीन के सबसे ऊपर दाहिने कोने में मौजूद तीन बिंदुओं वाले आइकन को क्लिक करें. फिर सामने जो मेनू ओपन हो, उसमें Settings में जाएं: वहां आपको अपने नाम के बगल में क्यूआर कोड आइकन दिखाई देगा. टूल को ओपन करने के लिए इसे क्लिक करें:
सामने जो कोड दिख रहा है, वो आपका अपना QR कोड है. इसी स्क्रीन को आपको दूसरों को दिखाना है ताकि वे इसे अपने फोन से रीड करें और आपके कॉन्टैक्ट को ऑटोमैटिकली सेव करें.
आपने जिस स्क्रीन को अपना क्यूआर कोड देखने के लिए ओपन किया है, उसी पर आपको My Code टैब की बगल में, एक और टैब Scan Code दिखाई देगा. जब आप इसे क्लिक करेंगे, तो क्यूआर कोड रीडर ओपन होगा. अब आप किसी भी उस व्यक्ति का कोड स्कैन कर सकते हैं, जिसे आप ऐड करना चाहते हैं. आप जब इस ऑप्शन को एक्टिवेट करते हैं, तो आपका कैमरा एक्टिवेट हो जाता है. इससे आप ईमेज के हाइलाइटेड हिस्से में जिस कोड को आप स्कैन करना चाहते हैं, उस पर ले जा सकते हैं:
इसे पढ़ने के बाद, नंबर को पहचानते हुए एक विंडो दिखेगा, साथ ही उस यूजर का नाम भी दिखेगा. कॉन्टैक्ट सेव करना चाहते हैं तो हरे बटन को टैप कर, कंफर्म करें. अब ये फोन नंबर आपके फोनबुक में रजिस्टर्ड हो जाएगा. साथ ही ये आपके कॉन्टैक्ट के व्हाट्सऐप लिस्ट में भी आ जाएगा:
Image: © bloomua - 123RF.com