व्हाट्सऐप उन ऐप्स में से है जो हमारे आपके फोन का ढेर सारा स्पेस खा जाता है. आपको भी रोज बहुत सारे फोटोज और वीडियोज रिसीव होते होंगे, खासतौर से जब आप किसी एक्टिव ग्रुप के मेंबर हैं. इन मीडिया फाइलों में से कुछ आपके फोन की लाइब्रेरी में अपने आप डाउनलोड हो जाते हैं. अगर आप व्हाट्सऐप में इन फोटोज और वीडियोज के ऑटोमैटिक सेविंग को ब्लॉक कर दें, तो इससे स्मार्टफोन में बहुत सारे स्टोरेज स्पेस की बचत होगी और फोन का पावर, बैटरी और मोबाइल डेटा कनेक्शन वगैरह कम खर्च होंगे. आज इस आर्टिकल में हम आपको दिखाएंगे कि आप अपने फोन की मेमोरी में व्हाट्सऐप मीडिया फाइलों को अपने आप सेव होने से कैसे रोक सकते हैं.
अगर आप चाहते हैं कि आपके एंड्रॉयड फोन लाइब्रेरी में व्हाट्सऐप की फोटोज और वीडियोज अपने आप सेव ना हों, तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
सबसे पहले, तो आपको अपने फोन में व्हाट्सऐप ओपन करना होगा और स्क्रीन के सबसे ऊपर दाहिनी ओर मौजूद तीन डॉट्स सलेक्ट करने होंगे. फिर Settings में जाना होगा. हां आपको Data and storage usage ऑप्शन चुनना होगा. अब सामने जो स्क्रीन आएगी, वहां Media Auto-Download सेक्शन के नीचे मौजूद इन सभी तीन ऑप्शन को क्लिक करें: When using mobile data, When connected on Wi-Fi, When roaming. फिर नए मेनू में आपको सलेक्ट करना होगा कि आप कौन सी फाइलों को ऑटोमैटिक डाउनलोड के लिए एनेबल करना चाहते हैं. अगर आप किसी भी फाइल को ऑटोमैटिक सेव नहीं होने देना चाहते हैं, तो हर बॉक्स को अनचेक कर दें.
बेशक, यदि आप चाहते हैं कि कुछ फाइल अपने आप सेव हो जाएं, उदाहरण के लिए documents for work purposes, तो संबंधित डॉक्यूमेंट बॉक्स को चेक कर लें. ये तब भी काम आएगा यदि आप अपने फोन में फिर से व्हाट्सऐप फोटोज और वीडियोज के ऑटोमैटिक सेव ऑप्शन को एनेबल करना चाहते हैं.
आपके पास iOS ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन और टैबलेट है, तो सारी प्रक्रिया समान होगी. आपको व्हाट्सऐप फिर से ओपन करना होगा और Settings > Data and Storage Usage में जाना होगा. इसके बाद Media Auto-Download सेक्शन में जाकर हर कैटेगरी (फोटोज, ऑडियो, वीडियोज, डॉक्यूमेंट) में जाना होगा. वहां आपको Never या बिना सेल्यूलर के केवल Wi-Fi ऑप्शन एनेबल करना होगा.
आईफोन हो, या एंड्रॉयड आप अब भी रिसीव होने वाले मीडिया फाइलों को सेव कर सकते हैं. आपको इसके लिए उन खास वीडियोज और फोटोज को क्लिक करना होगा.
एंड्रॉयड में
क्या आप व्हाट्सऐप पर प्राइवेट या ग्रुप चैट में आने वाली मीडिया फाइलों पर ज्यादा नियंत्रण करना चाहते हैं, उन्हें फोन में सेव होने से रोकना चाहते हैं. सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन पर Media Visibility को डिसेबल कर दें. प्राइवेट चैट की जहां तक बात है, इसे आप Settings > Chat > Media Visibility में जाकर डिसेबल या एनेबल कर सकते हैं. ग्रुप चैट है तो Settings > Show Contact (या Group Info) > Media Visibility में जाइए. आपको यहां «Do you want to show newly downloaded media from this chat in your phone’s gallery» सवाल का जवाब No में देना होगा.
आईफोन में
आपके पास आईफोन है तो भी आप ग्रुप या प्राइवेट चैट में फोटोज और वीडियोज को ऑटोमैटिक सेव होने से रोक सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको चैट ओपन करने की जरूरत होगी. फिर आपको Group or Contact Info क्लिक करना होगा. अब Save to Camera Roll सेक्शन में जाकर Never को क्लिक करना होगा.
Photo – Unsplash.com.