Video Game के हमारे कुछ फेवरेट कैरेक्टर अब छोटी स्क्रीन पर जिंदा दिखाई देगें. और आप अपने सोफे पर बैठे हुए, Netflix देखते हुए उनका आनंद उठा सकेंगे. अगर आप वीडियो गेम या टीवी शो के दीवाने हैं, तोआप जानते होंगे कि उनके कुछ मुख्य किरदारों के साथ आप कितना जुड़ जाते हैं. लेकिन अब आप इन दोनों अनुभव एक साथ एक ही मौके पर ले सकते हैं. हम आपके लिए Netflix पर वीडियो गेम पर आधारित बेस्ट सीरीज लेकर आए हैं. .
Minecraft निर्विवाद रूप से आज का सबसे चर्चित और लोकप्रिय वीडियो गेम है. इसके चाहने वालों के लिए खुशखबरी है, कि इससे जुड़ा टीवी सीरिज तैयार किया गया है. Minecraft: Story Mode आपको सरप्राइज करने वाला है, क्योंकि ये एक इंटरैक्टिव सीरिज (and the reason it made the top of our list) है, यहां व्यूवर्स भी भाग ले सकते हैं, और आगे क्या होगा इसका फैसला कर सकते हैं!
अभी तक इसका एक सीजन आया है, जिसमें पांच एपिसोड हैं. सारे एपिसोड एक घंटे से कुछ ज्यादा के हैं, लेकिन सारे के सारे बहुत ही मजेदार हैं. दरअसल नेटफ्लिक्स इसमें आपको इनवाइट करता है, कि आप सीरीज के अंदर कुछ खास मौकों पर कैरेक्टर के भाग्य के बारे में फैसला करें. आप फैसला ले सकते हैं कि लड़ाई में भाग लिया जाए या नहीं, कि हथियार का इस्तेमाल किया जाए या नहीं. या आप ये भी तय कर सकते हैं कि अपने मकसद तक पहुंचने के लिए आप कौन सा रास्ता चुनेंगें. और आपके इन फैसलों के अनुसार प्लॉट एक डायरेक्शन से दूसरे डायरेक्शन तक पहुंचेगा.
ये सब यहां ट्राई करें.
80 के दशक के मशहूर अर्जेन्टीना के वीडियो गेम थीफ किसे याद हैं? वैसे तो Carmen Sandiego चार दशकों से गेमर्स के बीच काफी लोकप्रिय रहा है. इस खतरनाक फेम और आपराधिक संगठन V.I.L.E. की लड़ाइयों में शामिल हुए बगैर, आज भी लोग इस सीरीज को पसंद करते हैं.
नए रिमेक में, हिरोइन चुराई हुई अपनी दौलत को जरूरतमंदों की मदद में लगा देती है. फिर सब कुछ पलट जाता है और वो V.I.L.E. A की गतिविधियों का मुकाबला करने की ठान लेती है. मतलब पूरी तरह एक्शन से सराबोर एक फिक्शन स्टोरी और वो भी बेहद उत्तेजित करने वाली. ये सीरिज आपको शुरू से ही अपने गिरफ्त में ले लेगा. आप सोचेंगे कि कहीं कारमेन सेंडिएगो शांति-सुरक्षा के लिए लड़ने वाली दूत तो नहीं? आप ये भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि अपराधी बनने से पहले उसका जीवन कैसा रहा? और अब क्या वो V.I.L.E. की नाक में दम कर पाएगी?
नेटफ्लिक्स ने इस सीरिज को 2018 में तैयार किया. इसके 2 सीजन हैं और हर एक में 9 से 10 एपिसोड हैं.. कारमेन सेंडिएगो सीरिज नायिका के बारे में कई नए राज से पर्दा उठाने वाली है. इसे सात साल से अधिक उम्र वाले बच्चे देख सकते हैं.
इस सीरिज को मिस ना करें, और यहां देखें.
साल 2019 के आखिर में रिलीज हुआ The Witcher आखिर नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. इसके पहले सीजन में आठ एपिसोड हैं, सारे एपिसोड एक एक घंटे के हैं. मशहूर मॉन्स्टर हंटर यानी Geralt of Rivia को रोमांच और साहस भरे कारनामे पसंद हैं. इसे छोटे स्क्रीन के लिए बेहद उत्तेजित करने वाले वीडियो गेम सीरिज में बदल कर पेश किया गया है.
गेराल्ट (मॉन्स्टर हंटर) एक ऐसी दुनिया में फाइट करता है जहां “इंसान जानवरों से भी बदतर हैं”. ये सिचुएशन खुद शो के क्रिएटर्स बताते हैं. तो यहां ये लड़ाई इसे बेहतर दुनिया बनाने के लिए है. पहले सीजन की अपार सफलता के बाद, उम्मीद है कि आने वाले साल में इसके आगे के सीजन भी बनेंगे.
आप इसे यहां देख सकते हैं.
ट्रेवर बेलमोंट 90 के दशक के वीडियो गेम Castlevania III: Dracula’s Curse से प्रेरित मजेदार टीवी सीरिज के प्रोटैगोनिस्ट हैं. ट्रेवर अपने वैम्पायर-हंटर्स कबीले का अंतिम बचा हुआ सदस्य है. वह शैतानों के आक्रमण से सिटी की रक्षा करता है. ये शैतान उसके सबसे बड़े दुश्मन ड्रैकुला के आदेश के गुलाम हैं.
कासलवेनिया के तीन सीजन हैं. इसके एपिसोड औसतन 23 मिनट लंबे हैं. हालांकि ये एक एनिमेटेड सीरिज है, व्यूअर को इसे देखने के लिए अपने विवेक का इस्तेमाल करने की सलाह है. इसमें बर्बर रक्तचाप दिखाया गया है इसलिए ये 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ठीक नहीं है. इसकी सतत सफलता के कारण नेटफ्लिक्स ने आने वाले वक्त में इसके चौथे सीजन का ऐलान किया है.
नेटफ्लिक्स पर Castlevania देखने के लिए यहां क्लिक करें.
Pokémon ने अनगिनत वीडियो गेम्स, सीरिज, फिल्म और बेशक ओरिजिनल कार्टून सीरिज प्रोड्यूस किया है. इस नए सीरिज में, ऐश केचम और किपाचु सफर करते हुए अलोला पहुंचते हैं और वहां उस इलाके में बसने वाले नए क्रिएचर्स को खोजते हैं. बेशक Team Rocket नए प्लान के साथ आएगा और ऐश के पोकेमॉन कोच बनने के सपने को चकनाचूर कर देगा.
पूरी सीरिज में 118 एपिसोड है, इन्हें 3 सीजन में बांटा गया है. हर एपिसोड औसत 22 मिनट का है. इसका प्लॉट शुरू से अंत तक बांधके रखने वाला और रोचक है.
आप चाहें तो Pokémon: Sun and Moon सीरिज को नेटफ्लिक्स पर यहां देख सकते हैं.
आप सभी शुद्धतावादियों, ओरिजनल सीरिज के लिए नॉस्टाल्जिक होने वालों के लिए, नेटफ्लिक्स अब Pokémon Indigo League सीरिज ला रहा है. इस चर्चित कार्टून के 52 एपिसोड होंगे.
इसमें Ash और Pikachu को लोगों से मिलवाया जा रहा है. वे अटूट दोस्ती के बंधन में बंधे हुए हैं और कई सारे दुश्मनों से लड़ते, भिड़ते हैं और पोकेमॉन वर्ल्ड में अपनी जगह बनाते हैं. इस सीरिज में सबके लिए कुछ न कुछ है. ये बड़ों और बच्चों दोनों के लिए देखे जाने लायक है.
इस क्लासिक का लुत्फ यहां उठाइए.
वीडियो गेम क्लासिक का सिलसिला जारी रखते हुए हमने गेमिंग के इतिहास के सबसे नामी और करिश्माई कैरेक्टर में से एक सोनिक द हेडहॉग को लेकर आए हैं. नेटफ्लिक्स में Sonic Boom सीरिज में, हमारा नायक उन दुश्मनों से अपने देश की हिफाजत करेगा, जो इसे नष्ट करके यहां एक थीम पार्क बनाना चाहते हैं.
सीरिज में 10 मिनट वाले 52 शॉर्ट एपिसोड्स हैं. यानी आप बीच बीच में थोड़े थोड़े वक्त पर ब्रेक लेकर रिलैक्स कर सकते हैं.
लोकप्रिय ब्लू हेडहॉग को उसके पूरे जादू के साथ यहां देखें.
परिवार के साथ देखने वाली एक अच्छी सीरिज, पैक-मैन आपके लिए हाजिर है. पैक-मैन कार्टून के रूप में पहले ही वीडियो गेम और छोटी स्क्रीन की दुनिया में हंगामा मचा चुका है. अब इसे इसके अपने टीवी सीरिज Pac-Man and the Ghostly Adventures के साथ नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है..
इस सीरिज में पेश किए गए नए नए एडवेंचर में, पैक-मैन धरती को बचाने के लिए अनगिनत दुश्मनों को हराएगा. इस सीरिज में 52 एपिसोड वाले 2 सीजन है. हर एपिसोड औसत न 22 मिनट का है. ओरिजिनल वीडियो गेम सागा के प्रेमियों को इसे जरूर देखना चाहिए.
Pac-Man के नए एडवेंचर का मजा यहां उठाएं.
Photo: © Netflix.