सोशल मीडिया हैकिंग आजकल आम बात होती जा रही है. हाल ही में ट्विटर सीईओ जैक डोरसी का अकाउंट हैक हुआ था. इसी तरह मशहूर स्मार्टफोन बनाने वाली मशहूर कंपनी हुआवेई मोबाइल का ब्राजील ट्विटर अकाउंट हैक हो गया. यही नहीं, पिछले साल के एक आंकड़े के मुताबिक लगभग 50 मिलियन फेसबुक अकाउंट हैक हुए. मतलब हैकर्स के लिए ट्विटर और फेसबुक आसान निशाना बनते जा रहे हैं.
इंटरनेट, अपने सोशल मीडिया अकाउंट को कैसे सुरक्षित रखें, के नुस्खों से भरा पड़ा है. इनमें सबसे अहम नस्खा है कि आप सारे डिवाइसेज से अपने सोशल मीडिया अकाउंट को लॉग-आउट कर लीजिए. खासतौर से तब जब आप किसी पब्लिक डिवाइस का उपयोग कर रहे हों. इसी तरह कुछ और तरीके हैं, जिनकी मदद से आप अपने ट्विटर अकाउंट को सेफ रख सकते हैं.
वैसे तो हैकर्स से अपना अकाउंट बचाने का सबसे कामयाब नुस्खा यही है कि जब आप अपना ट्विटर अकाउंट इस्तेमाल नहीं करते हों, तो सारे डिवाइसेज से अकाउंट को लॉग-आउट कर लीजिए. लेकिन तब क्या करें जब आप किसी पब्लिक डिवाइस पर अपना अकाउंट चला रहे हैं, और उससे लॉग-आउट करना भूल जाते हैं. आप घर चले जाते हैं, तब आपको ये बात याद आती है. हो गई ना बड़ी गड़बड़. पर इसका एक इलाज है. पब्लिक स्पेस (ऑफिस, दोस्त का घर, कैफे, होटल का कमरा) पर इस्तेमाल किए गए अकाउंट से घर बैठे आप लॉग-आउट कर सकते हैं. आइए बताते हैं:
सबसे पहले तो अपने फोन या लैपटॉप पर ट्विटर अकाउंट में लॉग-इन कीजिए. अब Settings and privacy में जाइए:
अब यहां लिस्ट में मौजूद Account ऑप्शन को टैप कीजिए:
अकाउंट ऑप्शन को टैप करने के बाद सामने स्क्रीन पर Apps and Sessions ऑप्शन दिखेगा. इसे सलेक्ट कीजिए:
अब ऐप्स और सेशन सेक्शन में आपको ऐप्स हेडिंग के नीचे उन सारे ऐप्स की लिस्ट दिखेगी जो आपके ट्विटर अकाउंट से लिंक हैं. उसके नीचे सेशन सेक्शन में उन सारे डिवाइसेज की लिस्ट दिखेगी जिन पर आपका ट्विटर अकाउंट एक्टिव है. यहां मौजूद Log out all other sessions को आपको टैप करना है:
ऐसा करते ही सारे डिवाइसेज से आप अपने ट्विटर अकाउंट से साइन-आउट करने में कामयाब हो जाएंगे.
Photo: © Denys Prykhodov - Shutterstock.com