Indian Premier League यानि IPL का खुमार इस मौसम में लोगों के सिर चढ़ कर बोलता है. एक जमाना था जब IPL Live Match देखने के लिए हर कोई टीवी पर निर्भर था. सारे मैच टीवी चैनलों के माध्यम से लाइव ब्रॉडकास्ट होते थे. पर अब जमाना बादल गया है. अब आप जहां चाहें और जब चाहें IPL Live Cricket मैच देख सकते हैं. बस आपके पास स्मार्टफोन और 3G से ऊपर का इन्टरनेट होना जरूरी है. वैसे 2G नेट भी चल जाएगा पर उसमे वीडियो क्वालिटी कम अच्छी आएगी.
मैं आपको तीन ऑप्शन बताने वाला हूं.
इसके लिए बस आपको हमारे प्लेटफॉर्म से ही JioTV डाउनलोड करना है और इंस्टाल करना है. इस पर सारे मैच फ्री देखने जा सकते हैं.
इस बार IPL के सभी मैच स्टार के चैनलों पर आ रहे हैं. हॉटस्टार भी स्टार ग्रुप का ही डिजिटल प्रोडक्ट है. इसलिए आप सभी मैचों को Hotstar पर भी देख सकते हैं. पर इस ऑप्शन मे आपको लाइव मैच देखने के लिए 299 रुपए का एक सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
एयरटेल भी अपने यूजरों को IPL के मैचों का फ्री प्रसारण दिखा रहा है. हालांकि, एयरटेल ने इसके लिए हॉटस्टार से ही पार्टनरशिप साइन की है. Airtel Movies को यहां से डाउनलोड करें.
Photo: © cornfield - Shutterstock.com