XBox 1: Home Screen पर मनपसंद गेम, ऐप, वेबपेज पिन करें

आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के होम स्क्रीन पर कुछ बेहद जरूरी एप्लिकेशन को पिन करके रखते हैं. XBox 1 से आप इन एप्लीकेशंस तक तुरंत पहुंच सकते हैं. उदाहरण के लिए अपने पसंदीदा गेम, ऐप, वेबपेज या मीडिया फाइल (वीडियो, फोटे, म्यूजिक आदि) को कुछ आसान स्टेप्स की मदद से फटाफट पिन कर सकते हैं.

XBox 1 के होम स्क्रीन पर जरूरी चीजें पिन करें

आप जिस कंटेन्ट को पिन करना चाहते हैं उसके अनुसार टाइटल चुन कर उसे हाईलाइट करें. Quick Menu को डिस्प्ले करने के लिए एक्सबॉक्स वन कंट्रोलर के Menu बटन को दबाएं. इसके बाद Pin to home को चुनें:

Image: © 360b - Shutterstock.com

यह भी पढ़ें
  • गेम ऐप
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "XBox 1: Home Screen पर मनपसंद गेम, ऐप, वेबपेज पिन करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें