टीम व्यूअर पर साउंड और म्यूजिक शेयरिंग की इजाजत दें

टीम व्यूअर सॉफ्टेयर प्रोग्राम एक ऐसा सॉफ्टवेयर प्लेटफार्म है जहां यूजर वेब कॉन्फ्रेंस में हिस्सा ले सकते हैं, ऑनलाइन मीटिंग में शामिल हो सकते हैं, अपने डेस्कटॉप को शेयर कर सकते हैं, और दुनिया के किसी भी कोने से अपने कंप्यूटर से फाइलों को ट्रांसफर कर सकते हैं. यह विंडोज, macOS, लिनक्स जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुकूल है. साथ ही साथ एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज फोन में भी काम करता है. टीमव्यूएर एक व्यापक टूल है जो कारोबार और निजी दोनों तरीकों से बखूबी इस्तेमाल होता है.

टीमव्यूअर पर साउंड और म्यूजिक को शेयर करें

TeamViewer को क्लिक करें और फिर Extras > Options पर जाएं:


इसके बाद Meeting सेक्शन में जाएं और राइट पेन में जाकर Share computer sounds and sharing को चेक करें:


अब वेलीडेट करने के लिए OK पर क्लिक करें.

Photo: © TeamViewer.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "टीम व्यूअर पर साउंड और म्यूजिक शेयरिंग की इजाजत दें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें