फेसबुक को बताएं कि आपके नाम का उच्चारण कैसे करें

क्या आप अपना नाम लगातार गलत ढंग से बोले जाने से परेशान हैं. तो फेसबुक का ये दिलचस्प प्रोफाइल फीचर आपकी मदद कर सकता है. ये नामों के उच्चारण से जुड़ा गाइड है. इसकी मदद से आप About Me सेक्शन में जाकर अापके नाम को सही तरीके से कैसे बोलते या उच्चारित करते हैं उसका ऑडियो ऐड कर सकते हैं.

फेसबुक में नाम के उच्चारण का गाइड ऐड करें

अपने प्रोफाइल में जाएं और About को क्लिक करें. इसके बाद अपने प्रोफाइल पिक्चर के नीचे बायीं ओर बने कॉलम में जाकर Details About You को क्लिक करें. स्क्रॉल करते हुए Name Pronunciation सेक्शन तक जाएं और How do you pronounce your name? पर क्लिक करें. आपके सामने एक प्री-जेनरेटेड ऑप्शन की लिस्ट आएगी. साथ ही इसमें फेसबुक की ओर से एक लिस्ट होगी जिसमें उसका सुझाव होगा कि कोई नाम कैसे बोला जाए. आप नाम को डालने के बाद उसके दाहिने बने बटन को क्लिक करके एक एक करके सुन सकते हैं कि उच्चारण क्या हो.

यदि आप उनमें से किसी ऑप्शन से संतुष्ट हो जाते हैं तो बस उसे सलेक्ट करें और Save Changes पर क्लिक करें. यदि आपको प्री-जेनरेट किए गए इन अनुमानति नामों में से कोई पसंद नहीं आता तो कोई बात नहीं, आप खुद भी उच्चारण बता सकते हैं. ये काम पूरा हो जाए तो आखिर में Save Changes पर क्लिक करना मत भूलिएगा.

Image: © Facebook.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "फेसबुक को बताएं कि आपके नाम का उच्चारण कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.