Extramarks एजुकेशन के क्षेत्र में बहुत सालों से पोपुलर है. या यह कहना भी गलत नहीं होगा कि इस कंपनी ने भारत की कई पीढ़ियों को पढाया है. इस ऐप पर 100% लर्निंग सोल्यूशन दिया जाएगा. फिर चाहे होमवर्क हो, प्रोजेक्ट्स हों या एक्साम्स वाली पढ़ाई, इस ऐप पर आपको पूरी मदद मिलेगी. सबसे अच्छी बात यह है कि यह ऐप कभी बोर नही होने देगी. बच्चे के साथ उसके माँ-बाप भी काफी कुछ सीखेंगे.