कई सारे ग्राफिक्स, इफेक्ट्स जैसे स्मोक, लाइट्स, 3D इत्यादि जो गेम एवं डिजाइनिंग में प्रयोग किए जाते हैं, में प्रयुक्त होने वाले ड्राइवर्स के सेलेक्शन को माइक्रोसॉफ्ट ने डायरेक्टX नाम से बाजार में उतारा है. डायरेक्टX आपके कंप्यूटर को वो सपोर्ट देता है जिसकी सहायता से हाई-ग्राफिक गेमिंग में चलने वाले सभी इफेक्ट्स आपके सिस्टम पर सुचारू रूप से चल जाएं. बिना डायरेक्टX के आज कल के कंप्यूटर गेम खेलना असंभव हैं. यही नहीं, यदि आप ग्राफिक्स के स्टूडेंट हैं तो यह कोडेक आपके कंप्यूटर में होना अतिआवश्यक है. अनइंस्टाल करते वक्त इंस्टाल बिंग टूलबार ऑप्शन को अनचेक करिए.