Virat Kohli भारत ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेटर है. यह ऐप उसी के ऊपर बनाई गई है. इस गेम को समय समय पर अपडेट किया जाता है. यह वर्जन India vs Sri Lanka सीरीज को ध्यान मे रख कर बनाया गया है. आपको बस अच्छी टीम सेलेक्ट करनी है. विराट कोहली से अच्छी कप्तानी करवानी है और मैच जीता है. सब कुछ एक रियल गेम जैसा. अगर आप विराट कोहली के फैन हैं तो यह गेम डाउनलोड करना तो बनता ही है.