XX 4K Video Player के माध्यम से आप अल्ट्रा हाईडेफ़िनेशन (Ultra HD) एवं 4K Video भी प्ले कर सकते हैं. यह काफी हल्का सॉफ्टवेयर है. यानि स्मार्टफोन के सिस्टम पर ज्यादा जगह भी नही घेरेगा. यह एसडी कार्ड पर अपने आप ट्रांसफर हो जाता है.
कुल मिलकर यह आपके स्मार्टफोन पर कभी भी स्पेस की दिक्कत नहीं पैदा करेगा. इसका इंटरफेस भी काफी स्टाइलिश है. यह 4K के अलावा MKV, MP4, M4V, AVI, MOV, 3GP, FLV, WMV, RMVB, TS आदि वीडियो फॉर्मेट के वीडियो भी सपोर्ट करता है.