imo फ्री वीडियो कॉल और चैट के इस वर्जन को iPhone के लिए बनाया गया है. इसकी सहायता से वीडियो, वॉयस एवं ग्रुप कॉल की जा सकती है. अनलिमिटेड मैसेज एवं इंस्टेंट चैट भी की जा सकती है. यह फोन के 2G, 3G, 4G, या आस पास के WiFi नेटवर्क की मदद से चलता है. इसके स्टिकर भी लोगों को काफी आकर्षित करता है.