
 
        
    इनरशेफ एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप है. जिसके माध्यम से सुबह 11 से रात के 11 बजे के बीच खाना ऑर्डर किया जा सकता है. यह फिलहाल साऊथ दिल्ली, गुडगाँव, नॉएडा एवं चेन्नै में काम करती है. पेमेंटऑनलाइन के साथ कैश भी की जा सकती है. खास बात यह है कि अन्य ऐप की तरह यह होटल या रेस्टोरेंट क्युरेट नही करते हैं बल्कि खुद ही खाना पकाते हैं. इनरशेफ के खुद के बावर्ची ही किचन सँभालते हैं.
