फिटबिट एक एक्टिविटी ट्रैकर ऐप है. इसको आप सीधे फिटबिट डिवाइस के साथ भी कनेक्ट कर सकते हैं. वियरेबल डिवाइस से यह अपने आप सारा डाटा कॉपी करता है. पर अगर आपके पास फिटबिट का वियरेबल डिवाइस नही है तो इसमें आप अपने आप दिन भर की एक्टिविटी फीड कर सकते हैं.यह अप उसको प्रोसेस करके बताएगा कि शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए क्या-क्या और करना है. आप कितना चले, कितना सोए, कितनी कैलोरी बर्न की, हार्ट की पल्स रेट, कितना वजन घटाया या बढ़ाया, यह सारी जानकारी इस ऐप से ली जा सकती है. फिटनेस से प्यार करने वालों के लिए यह एक परफेक्ट ऐप है. खासतौर पर तब अब दिल्ली समेत सभी बड़े शहर में यह डिवाइस भी बिकने लगी है.
