Adobe Acrobat Reader की सहायता से आप पीडीएफ फाइलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. यानी उन फाइलों को देख सकते हैं, प्रिंट एवं अपनी फाइलों के साथ जोड़ सकते हैं. आपको इस सॉफ्टवेयर से पीडीएफ फाइलों को देखने के साथ-साथ तस्वीर, ईमेल, स्प्रेडशीट्स, वीडियो, फॉर्म एवं मल्टीमीडिया फाइलों को हैंडल करने का ऑप्शन मिलेगा. इसके सहज इंटरफेस की मदद से फाइलों को आसानी से देखा एवं एक्सप्लोर किया जा सकता है. यही नहीं, इसमें स्मार्ट ऑप्शन की मदद से फाइलों को जूमइन, जूमआउट, प्रिंट एवं तत्काल सेव किया जा सकता है.
यह अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, स्पैनिश भाषा को सपोर्ट करता है. आप 'रीडिंग मोड' में जाकर पूरा कंटेंट देख या पढ़ सकते हैं. यही नहीं, आप 'डबल पेज' विकल्प पर जाकर एक ही पेज पर दो पेज देख सकते हैं. ब्राउजर हॉटकीज से आप प्रिंट भी तुरंत कर सकते हैं. इसके अलावा, आप किसी तस्वीर में पब्लिश किसी अक्षर या शब्द को सर्च ऑप्शन से खोज सकते हैं. इस टूल की सहायता से आप तुरंत ही किसी पीडीएफ फाइल में बुकमार्क्स, फॉर्म फिल्ड्स, टिप्पणियां आदि देख सकते हैं.
यदि आपको कोई इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म भरना है तो बस आपको फाइल रीडर को भेजनी होगी. पर इसके लिए LiveCycle® ES2 या एडोब Acrobat® इनेबल होना जरूरी होगा. इसमें आप सेटिंग को एक्सप्लोर करके कई नई चीजें कर सकते हैं. इसकी सहायता से आप कमेंट्स, 3D ऑब्जेक्ट, मल्टीमीडिया फाइल आदि जोड़ सकते हैं. इस सॉफ्टवेयर की मदद से कैड (CAD) डिजाइन एवं जियोस्पेतियल माप को भीपीडीएफ में बदला जा सकता है.