GoCubic एक ऐसा टूल है जो इमेज एडिशन के लिए डिजाइन किया गया है. यह किसी तस्वीर को जियोमैट्रिक शेप जैसे घन या सिलिंडर अकार आदि पर डिस्प्ले करता है. आपका काम आसान करने के लिए इसमें पहले से ही कई सारे आकार डिफाइन किया गया है. इमेज और अकार को सेलेक्ट करने के बाद यूजर कई सारे इफेक्ट्स का प्रयोग कर सकता है. और यह सही ऑप्शन मेन्यू बार में उपलब्ध हैं. सबसे खास बात यही है कि यह सॉफ्टवेयर आपकी तस्वीर को पैनोरमा वाला व्यू भी दे सकता है. यह फीचर भी मुख्य इंटरफेस से एक्सेस किया जा सकता है.