ग्रीनशॉट

संपादक:
वर्जन:
1.2.6.7
ग्रीनशॉट
Windows XP Windows Vista Windows 2000 Windows 7 Windows 8 Windows 10 - अंग्रेजी

ग्रीनशॉट की सहायता से आप स्क्रीन को कैप्चर कर सकते हैं. आप चाहें तो पूरी स्क्रीन या किसी विशेष हिस्से का स्क्रीन शॉट ले सकते हैं. कुछ विशेष बटन जो एक साथ दबाने से भी आप यह काम कर सकते हैं. यह पूरी प्रक्रिया को आसान बना देता है. इमेज को मोडिफाई करने के लिए भी कई सारे टूल मौजूद हैं इस सॉफ्टवेयर में. यानि स्नैपशॉट लेने के बाद आप किसी विशेष जगह पर टेक्स्ट लिख कर या कोई आकृति बना कर उस भाग को हाईलाइट भी कर सकते हैं. इसके द्वारा लिए गए स्नैपशॉट कई सारे फॉर्मेट में सेव किए जा सकते हैं. इनमें BMP, JPG या PNG फाइलें भी शामिल हैं. यह मल्तिपेज इमेज फाइल फॉर्मेट TIFF भी सपोर्ट करता है.

यह भी पढ़ें
वैकल्पिक स्पेलिंग: Greenshot, Greenshot-NO-INSTALLER-1.2.6.7-RELEASE.zip