अगर आप घूमने के शौक़ीन है और अक्सर अच्छे और बजट होटल न मिलने की वजह से परेशान होते है तो यह ऐप आपके लिए ही बनाई गई है. ओयो रूम्स ऐप की सहायता से बस अपने फोन से होटल के रूम बुक कर सकते हैं. ओयो की सहायता से आप बजट एयरकंडीशन रूम बुक कर सकते है. भारत के सबसे बड़े होटल नेटवर्क मे 45,000 रूम को एक जगह से एक्सेस करने के लिए आप इस ऐप का प्रयोग कर सकते है. इसमें 165 से ज्यादा शहरों के अलग-अलग होटल लिस्ट किया गए हैं. इसकी सहायता से आप होटल देख सकते हैं और उन्हें चेक करने के बाद हाथ के हाथ बुक भी कर सकते है. चाहे तो पेमेंट ऑनलाइन कर दें या होटल पहुँच कर करें. हर रूम मे आपको AC, टीवी एवं वाईफाई इन्टरनेट भी मिलेगा.