यह सॉफ्टवेयर मुख्य रुप से गानों के शौकीन लोगों के लिए बनाया गया है. इस टूल की सहायता से आप अपने iPhone, iPad या iPod को मैनेज कर सकते हैं, यह DigiDNA नाम की कंपनी द्वारा बनाया गया है जिसको जून 2008 में लॉन्च किया गया था. साल भला बीतते गए हों पर यह आज भी जाना जाता है. इसकी सहायता से न केवल आप अपने iPhone ऐप को Mac या विंडोज कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते हैं बल्कि दोनों ही डिवाइस के बीच फाइल भी ट्रांसफर कर सकते हैं. iTunes से सिस्टम के बीच फाइलों के आदान प्रदान के लिए भी इसका प्रयोग किया जा सकता है. इन फाइलों में डॉक्युमेंट, म्यूजिक ट्रैक, वीडियो आदि शामिल हों सकते हैं. और सबसे खास बात यह है कि यह सब मात्र कुछ सेकेंड में होता है. यह आपके वोईसमेल, SMS, iMessages, कॉल हिस्ट्री आदि भी इम्पोर्ट कर सकता है. यह सब करने के लिए किसी ताम झाम की जरुरत भी नहीं होगी. बस आप इस सॉफ्टवेयर से फोन कनेक्ट करें और फिर जो फाइल चाहे उसको ड्रैग एंड ड्रॉप करें.