एक एंटीवायरस (अंग्रेजी में) आपके कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर एवं ड्राइवर को वाइरस एवं मालवेयर अटैक से बचाता है. K7 एंटीवायरस भी ऐसा ही एक प्रोग्राम है. पर यह अलग इसलिए है क्यूंकि यह कई तरीके के वायरस को पकड़ सकता है. K7 एंटीवायरस एक पूर्ण एंटीवायरस प्रोग्राम है. यह आपके कंप्यूटर को वाइरस, ट्रोजन, कीलॉगर्स, वॉर्म्स एवं अन्य खतरनाक प्रोग्राम से बचाता है. K7 एंटीवायरस इंस्टाल करते ही पूरे सिस्टम को स्कैन करता है. अच्छी बात है यह कि वाइरस या कोई खतरा देखते ही स्क्रीन पर पॉप-अप नोटीफिकेशन नहीं देता है. इससे यूजर स्कैनिंग के साथ-साथ दूसरा काम भी कर सकता है. आज-कल के बाकी एंटीवायरस के ही तरह यह भी समय-समय पर अपडेट होता रहता है. यानी यदि कोई नई प्रकार का खतरा या वाइरस आने पर भी यह सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर को सुरक्षित रख सकता है.