इंटरनेट पर उपलब्ध अधिकतम वीडियो FLV फॉर्मेट में ही होते हैं. यूट्यूब जैसे शेयरिंग वेबसाईट पर भी वीडियो इसी फॉर्मेट में होते हैं. ऐसे सभी वीडियो को अपन सिस्टम में प्ले करने के लिए आपको इस वीडियो फॉर्मेट की जरुरत पड़ती है. वो सभी लोग जो ऑनलाइन वीडियो डाउनलोड करते है और अक्सर फॉर्मेट में वजह से उस वीडियो को प्ले कर पाने में असक्षम हैं, यह सॉफ्टवेयर उन्ही लोगों के लिए है. यही नहीं, इसमें आप जितनी चाहे उतनी प्लेलिस्ट बना सकते हैं. सबसे अच्छी बात है इसका इंटरफेस. यह बहुत ही आसान है और आसानी से समझ में आ जाता है. इसमें थर्ड पार्टी एडोब फ्लैश OCX जैसे एक्सटेंशन की जरुरत भी नहीं है. यह FLV के अलावा कई तरह के फॉर्मेट वाली फाइलें ले कर सकने में सक्षम है. इनमे 3G2, 3GP, 3GPP, AAC, F4A, F4B, F4P, F4V, M4A, M4V, MOV, MP3, MP4, PLS शामिल हैं.