Sony Vegas Pro मॉडर्न वीडियो डिजाइनर है. इसमें कई सारे ऐसे कंट्रोल्स दिए गए हैं जिसकी सहायता से वीडियो प्रोजेक्ट पूरे किया जा सकते हैं. यह आसानी से प्रयोग किया जा सकता है और इसको प्रयोग करने के लिए किसी प्रकार की विशेष ट्रेनिंग की जरुरत नहीं है. इसमें शानदार एडिटिंग टूल्स हैं जिनकी सहायता से फोटो एडिट किया जा सकता है. इसमें एक चेंज मूड है जिसकी सहायता से वीडियो के किसी पार्ट को कट करके उसमे इमेज लगाई जा सकती है. यह सॉफ्टवेयर कई सारे वीडियो फॉर्मेट सपोर्ट करता है.
इनमें कैमरा फॉर्मेट XDCAM, NXCAM, AVCHD, DSLR H.264 क्विकटाइम, RED, आदि में शामिल हैं. यह पैनासॉनिक P2 DVCPRO एवं AVC-इंटर मीडिया भी सपोर्ट करता है एवं MXF एवं HDCAM SR फॉर्मेट में इनकोडिंग भी कर सकता है.
इसके बिल्ट-इन ऑप्शन की मदद से यूजर वीडियो को ब्ल्यू-रे डिस्क फॉर्मेट में राइट किया जा सकता है. यह हाई-क्वालिटी इमेज एवं वीडियो ब्रोडकास्ट करता है. इसकी सहायता से यूजर स्टीरियो 3D प्रोजेक्ट्स बना सकते हैं. इसमें 3D स्टीरियो मीडिया को एडिट करने एवं बनाने के सभी ऑप्शन उपलब्ध हैं.
यह एक ट्रायल वर्जन है जो 30 दिन के बाद एक्सपायर हो जाता है.