WWE App

संपादक:
वर्जन:
3.8.0
Android - अंग्रेजी
10/10

वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट के सुपरफैन के लिए ये सपने के सच होने जैसा है. ये ऐप WWE नेटवर्क का पोर्टल है. तो बस इस ऐप को डाउनलोड कर मनपसंद सुपस्टार्स और मशहूर शख्सियतों को एक्सेस कीजिए.

स्वर्णकांता पोस्ट 462 पंजीकरण डेट गुरुवार 2 जुलाई 2015 स्थिति सदस्य आखिरी बार ऑनलाइन आए रविवार 21 मार्च 2021

WWE के फैन हैं तो यह ऐप आपके लिए ही है. इस ऐप में आप WWE से जुड़ी ख़बरें, वीडियो और हजारों तस्वीरें उपलब्ध हैं. यह मुख्य तौर पर एंड्रॉयड के लिए बनाया गया है. यह ऐप WWE फैन के लिए सबसे शानदार तोहफा है. दुनिया भर के सारे फैन से जुड़ने के लिए एक सोशल नेटवर्क जैसा है. इसमें लेटेस्ट इवेंट, वेन्यु एवं टिकट बुकिंग आदि की जानकारी उपलब्ध है. यही नहीं, दुनिया में कब और कहां WWE का इवेंट होने जा रहा है इसकी जानकारी इसी ऐप में मिल जाएगी.

आप इसमें Reminder भी लगा सकते हैं. WWE के सुपरस्टार की प्रोफाइल, ट्विटर फीड, वीडियो और तस्वीरें आपको इसी ऐप में मिल जाएगी. अगर आप अपने फेवरिट सुपरस्टार के कपडे या अन्य मर्चेंडाइज खरीदना चाहते हैं तो यहां शॉपिंग भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें
  • एक्सएक्सएक्सेक्सी
  • एक्सएक्सएक्सेक्सी वीडियो - सर्वश्रेष्ठ जवाब
  • डाउनलोड wwe smackdown - सर्वश्रेष्ठ जवाब
वैकल्पिक स्पेलिंग: WWE mobile, WWE Android, download wwe app watch match latest version WWE Network