बिना IP एड्रेस बताए यदि सर्फिंग करनी है तो आप अल्ट्रा सर्फ़ का उपयोग करना है. इससे आपकी सही लोकेशन ट्रेस नहीं की जा सकती है. इंटरनेट आपकी कुकीज, वेब हिस्ट्री आदि को नहीं पकड़ सकता. इंटरनेट सेंसरशिप, फायरवाल, बैन साइट एवं आपकी प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए यह सबसे उचित ऑप्शन है. सबसे अच्छी बात है कि इसको इंस्टाल करने की जरुरत नही है. यह पेनड्राइव में लेकर यूज किया जा सकता है. जब आप नेट यूज करते हैं तो यह अल्ट्रा सर्फ़ सर्वर के माध्यम से होता है. इसीलिए यह आपका IP एड्रेस न दिखाकर अपने सर्वर का प्रॉक्सी सर्वर का डिटेल ही जाहिर करता है. यह उसी प्रकार है जैसे किसी ट्रांजेक्शन के वक्त आपके बैन अकाउंट डिटेल. वो भी इनक्रिप्टेड होते हैं. इस सॉफ्टवेयर से भी आपकी जानकारी और सर्फिंग इनक्रिप्ट कर दी जाती है.
यह कभी-कभी सिस्टम को स्लो कर देता है. यह Mac OS एवं लिनक्स पर नही चलता है.