गेम शो मॉडल एक पजल गेम है जो मोंटली हॉल पैराडॉक्स पर आधारित है. प्लेयर को गेम की शुरुआत में तीन दरवाजों को सेलेक्ट करने का मौका मिलेगा. इसके बाद जो दरवाजे सेलेक्ट नहीं किए हैं वो खुल जाएंगे. प्लेयर के पास भी दरवाजा बदलने का ऑप्शन मौजूद होगा. पर यदि प्लेयर अपनी पसंद नहीं बदलता तो उसको 33% टाइम बोनस मिलता है जो गेम में काम आता है.