QuickLyric अंग्रेजी गानों के लिए एक अच्छा लिरिक्स फाइंडर ऐप है. ये न ही पैसे मांगता है और न ही ढेर सारे पुश नोटिफिकेशन भेजता है. इसकी डिजाइन और इंटरफेस अच्छा है. गाने सर्च करने वाला सर्वर भी काफी फास्ट है.

इस ऐप पर ढेर सारे गाने की लिस्ट है. शायद ही ऐसा कोई अंग्रेजी गाना ऐसा हो जिसकी लिरिक्स इस पर न हो. हर दिन और सप्ताह इसका लिरिक्स बैंक अपडेट भी किया जाता है. आप चाहे तो लिरिक्स को ऑफ लाइन भी सेव कर सकते हैं. Karaoke के लिए अच्छा ऐप है. यह Spotify, Google Play Music, Apple Music, और VLC जैसे ऐप के साथ काम कर सकता है.