Hole.io

संपादक:
वर्जन:
1.6.9
Android iPhone - अंग्रेजी

Hole.io एक सिंपल मल्टीप्लेयर वीडियो गेम है. अगर आपने कुछ घंटे खेल लिया तो आपका दिल लग जाएगा इस गेम में. गेम की स्टोरी में आपको एक बड़े से ब्लैक होल को कंट्रोल करना है और तब तक इसको बड़ा करना है जब तक ये सारे यूनिवर्स को न निगल ले.

आपको स्क्रीन पर जो आए उसको खाते जाना है. ब्लैक होल की ग्रेविटी इतनी हैवी होती है कि वो अपने रस्ते में आने वाले सारी चीजे निगल लेता है. इस गेम में भी आपको यह करना है. जो जो रास्ते में आए उसको अपने अन्दर समा लेना है. इस गेम में आप दूसरे प्लेयर्स के साथ कम्पीट करेंगे.

iOS डाउनलोड

Hole.ioको आप iOS पर भी डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें
वैकल्पिक स्पेलिंग: Hole.io