PublicInShort की टीम द्वारा लांच किया गया दूसरा शानदार न्यूज प्रोडक्ट है. यह एक हायपरलोकल वीडियो कंटेंट ऐप है. यानी आप चाहे उत्त्तर प्रदेश के किसी छोटे शहर के हों या बिहार के, आपके शहर के कहते से लेकर बड़े वीडियो इसी ऐप पर मिलेंगे.
आम शब्दों में कहे तो यह सच में लोकल ऐप है. आपके शहर की लोकल कंटेंट ऐप. शहर का वीडियो. शहर का न्यूज तो मिलेगा ही. साथ में नेशनल लेवल का वीडियो कंटेंट भी मिलेगा.
Public app अभी आपको हिंदी, बांग्ला, तेलुगु, तमिल, गुजराती, भाषाओँ में कंटेंट उपलब्ध कराता है.