PackPointएक Travel App है. यह उन लोगों के लिए जिन्हें Travel करने से पहले कुछ न कुछ भूलने की आदत है. असल में, जैसा इस ऐप के नाम से स्पस्ट है, Travel Journey में आपके लिए जितनी भी चीजें जरूरी हैं,आप उसकी एक चेक लिस्ट बना कर उसको पैक कर सकते हैं. मतलब वो चीज मिस नहीं होगी.
आप इस पर एक लिस्ट बना सकते हैं. वो सारे सामान कि लिस्ट जिसको सूटकेस में रखना है. यह ऐप आपसे आपकी ट्रैवेल का परपस पूछता है. कितने समय के लिए ट्रैवेल करना है, यही पूछता है और फिर उसी के आधार पर कपड़े और अन्य सामान सजेस्ट करता है. यह तब तक आपको याद दिलाता रहता है जब तक आप वो सामान रख न लें.
असल में इस ऐप के माध्यम से आप एक प्रोफेशनल ट्रेवेलर बन सकते हैं वो भी बिना टेंशन लिए.
iOS.