Dollify ऐप की मदद से आप कैरेक्टर तैयार कर सकते हैं. ये एडिटर बेहद सहज तरीके से काम करता है. इसमें आपको 14 कैटेगरीज में अनिगिनत आइटम मिलेंगे. साथ में ढेर सारे कलर ऑप्शन और कल्पना करने के लिए कई कॉम्बिनेशन उपलब्ध हैं.
एक बार क्रिएशन तैयार कर लें, तो आप उसे #dollifyapp हैशटैग के साथ टैग कर सकते हैं. वे इस ऐप के इंस्टाग्राम पेज पर हर हफ्ते पब्लिश होते रहेंगे.