Cricket WorldCup Fever असल में एक क्रिकेट गेम ऐप है. इसी साल क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने जा रही भारतीय टीम के फैन्स भी बस अब इस क्रिकेट फीवर को उतरने नहीं देना चाहते हैं. अगर आप भी क्रिकेट के फैन हैं तो यह गेम आपके लिए ही बना है. खेलने के लिए इसमें चार मोड़ हैं: क्विक प्ले, पॉवरप्ले, वर्ल्ड कप और पास एन प्ले. यह एक मल्टीप्लेयर गेम है. यानी सामने से किसी दूसरे शहर में बैठा हुआ खिलाड़ी खेल रहा होगा. तो इंतजार किस बात का है फटाफट डाउनलोड करें और शुरू करे क्रिकेट फीवर.