StarMaker आपको Arijit Singh, Neha Kakkar, Guru Randhawa, Tanishq Bagchi जैसे कलाकारों के गाने गाना सिखा सकता है. या एक लाइन में कहें तो रातों रात स्टार बन सकते हैं. यह एक कराओके ऐप है. गाने के बाद ऑडियो एडिट भी कर सकते हैं. आप चाहे तो बड़े बड़े सिंगर के साथ डुएट सोंग भी गा सकते हैं. सबसे बड़ी बात, इसको एक क्लिक करके फेसबुक और व्हाट्सऐप पर शेयर भी किया जा सकता है.
StarMakerमें हिंदी, पंजाबी, अंग्रेजी समेत क्षेत्रीय भाषाओँ के गानों का अच्छा ख़ासा बड़ा कैटलॉग है. फिर वो चाहे Arijit Singh हो या Neha Kakkar, Guru Randhawa या Ed Sheeran, Shawn Mendes, Drake, Taylor Swift और Adele जैसे अग्रेजी सिंगर.
सबसे अच्छी बात यह है कि इस पर आप अपनी आवाज में गाया हुआ गाना रिकॉर्ड कर सकते हैं और उसको खुद तो सुन ही सकते हैं, साथ-साथ अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. कई सारे एडिटिंग और इफेक्ट्स भी हैं जिनको यूज करके आप अपने गाने को और अच्छा बना सकते हैं,
iOS डाउनलोड
StarMaker को आप iOS पर डाउनलोड कर सकते हैं.