MP Board की सारी जानकारी, एग्जाम डेट, रिजल्ट और नोटिफिकेशन आदि इसी ऐप पर मिलेगा.
MP Board of Secondary Education यानी MPBSE मध्य प्रदेश सरकरी एजुकेशन बोर्ड की अधिकारी ऐप है जिस पर आप बोर्ड से जुडी चीजों की सुविधा मात्र एक क्लिक करके पा सकते हैं. इस पर आपको Duplicate Mark sheet, Duplicate certificate, Duplicate Migration सर्टिफिकेट आप बस एक क्लिक पर पा सकते हैं.