स्नैपचैट से करें तस्वीरों को रीप्ले

स्नैपचैट के लेटेस्ट वर्जन में पुराने स्नैप को रीप्ले करने का ऑप्शन उपलब्ध है. हालांकि यह सुविधा स्नैप देखने के बाद 24 घंटे के लिए ही उपलब्ध होता है. 24 घंटे बाद यह तस्वीर, जिफ या वीडियो सिस्टम से डिलीट हो जाएंगे. यानि कोई भी फोटो परमानेंट नही है. अगर आप स्नैपचैट पर कोई तस्वीर या वीडियो को रीप्ले करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही लिखा गया है.

स्नैपचैट में रीप्ले

यह प्रक्रिया एंड्रॉएड एवं iOS के लिए एक जैसी ही है. सबसे पहले स्नैपचैट खोलिए एवं Settings में जाइए:


अब Additional Service पर जाकर Manage सेलेक्ट करिए:


इसके बाद Replay ऑप्शन पर क्लिक करिए:


मुख्य स्क्रीन पर वापस आइए और उस स्नैप पर क्लिक करिए जिसको वापस सेव करना है. इसे कुछ सेकेंड तक दबाए रखिए. इसके बाद फोन आपके लिए एक मैसेज डिस्प्ले करेगा: Do you want to replay snap? इसके बाद Yes पर क्लिक करिए.

Image: © Snapchat.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "स्नैपचैट से करें तस्वीरों को रीप्ले" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.