Gold khareede 1 rupaya me


दिवाली में हर कोई लक्ष्मी पूजन करता है. आमतौर पर इस त्योहार मे सोना खरीदना शुभ माना जाता है. पर कुछ लोग पैसों की कमी की वजह से सोना नही खरीद पाते. ऐसे में इस बार दिवाली पर पेटीएम के जरिए आप मात्र एक रुपए में सोना खरीद सकते हैं. अगर आप भी कम पैसों में सोना खरीदना चाहते हैं तो आइए बताते हैं, कैसे.

इस दिवाली मे पेटीएम से सोना खरीदें मात्र एक रुपया में

सबसे पहले अपने फोन या डेस्कटॉप से पेटीएम ऐप या साइट पर जाएँ. डैशबोर्ड या मुख्य साइट पर ही Diwali Gold नाम का आइकन दिख रहा है. इसे आपको क्लिक करना होगा:


इसके बाद दूसरे पेज पर उस समय गोल्ड की लाइव मार्केट कीमत, गोल्ड लॉकर की जानकारी बताने वाले टैब के साथ नीले रंग का एक मुख्य टैब भी मौजूद है. इस पर लिखा है Buy 24K Pure Gold. आपको बस इस बटन को दबाना है:


इसके बाद के पेज पर प्रति ग्राम सोने का दाम लिखा मिलेगा. और इसी के नीचे सोना खरीदने के लिए दो ऑप्शन मौजूद होंगे. पहला है कीमत के हिसाब से सोना खरीदना और दूसरा है वजन के हिसाब से. आपको कीमत के हिसाब से यानी Buy in Rupees के ऑप्शन को चुनना है और नीचे खाली स्थान पर अंकों में 1 टाइप करके Proceed पर क्लिक करना है:


अगले पेज पर एक रुपया में मिलने वाले गोल्ड का वजन, आपकी खरीद पर पड़ने वाले जीएसटी की जानकारी दी जाएगी. यहाँ पर आप उस व्यक्ति का नाम भी लिख सकते हैं जिसके नाम पर इनवायस बनानी है. एड्रेस के लिए पिन कोड डालना है. Have a promocode? वाली जगह पर क्लिक करके आप उपलब्ध कूपन कोड की जानकारी पा सकते हैं. यह समय-समय पर बदलता है. सब कुछ भरने के बाद Proceed to Pay ₹ 1 पर क्लिक करें और पेमेंट पेज पर जाएँ:


अगले पेज पर आप क्रेडिट, डेबिट और नेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट करके सोना खरीद सकते हैं. ध्यान रहे कि आप जो सोना खरीद रहे हैं वह आपके गोल्ड बैंक में सेव किया जा रहा होता है. एक ग्राम हो जाने पर आप मेकिंग चार्ज देकर उसको एक सिक्के के रूप में बदल कर घर पर डिलीवर करवा सकते हैं.

Image: © PayTM.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "सोना खरीदें एक रुपया में" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.