फायरफॉक्स के यूआरएल ऑटो-कम्पलीट फीचर कई मायनों मे तो अच्छा है पर कई बार यह परेशान भी कर देता है. ऐसी मे इसको डिसेबल भी किया जा सकता है. इसको डिसेबल करने केलिए आगे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें.
फायरफॉक्स ओपन करें. ऐड्रेस फील्ड में Config टाइप करें और फिर I'll be careful, I'll promise पर क्लिक करें. आगे दी गई एंट्री browser.urlbar.autoFill को तलाशें. इस पर डबल-क्लिक करें ताकि इसकी वैल्यू False पर सेट हो सके:
Photo: © Mozilla.