इस ट्यूटोरियल हम ये बताएंगे कि गूगल प्ले स्टोर के कुछ फीचर्स पर आप कैसे पैरेंटल कंट्रोल के माध्यम से रोक लगा सकते हैं. इस नियंत्रण की मदद से गूगल प्ले के ऐप्लिकेशन डाउनलोड पर लगाम लगाई जा सकेगी और किसी भी अनुचित सामग्री को फिल्टर किया जा सकेगा.
अगर आप नहीं चाहते कि आपके बच्चे या भाई-बहन किसी खास वर्जित ऐप, गेम या मूवी आदि को डाउनलोड करें तो पैरेंटल कंट्रोल फीचर आपकी मदद करेगा. Play Store ओपन करें, सबसे ऊपर बायीं ओर स्थित Menu बटन पर क्लिक करें. फिर Settings को सेलेक्ट करें. इसके बाद आपका अगला कदम होगा कि आप User Controls में जाकर Parental controls पर क्लिक करें फिर For apps and content in Google Play में जाएं:
पैरेंटल कंट्रोल डिफॉल्ट रूप से डिसेबल किए हुए होते हैं. इसलिए आपको इसे On करने की जरूरत पड़ेगी:
अब आपको 4-अंक वाले PIN तैयार करने के लिए कहा जाएगा. ये पिन अपने डिवाइस पर पैरेंटल कंट्रोल को एनेबल या डिसेबल करने में आपकी मदद करेगा. OK पर टैप करते हुए इसे वेलीडेट करें:
Parental controls स्क्रीन पर वापस जाएं और आप जिस कंटेन्ट (ऐप, गेम, टीवी, मूवी, बुक, म्यूजिक) के उपयोग को सीमित करना चाहती हैं उसे सेलेक्ट करें:
अपना चयन करें और फिर इसे कंफर्म करें:
अब आपका पैरेंटल कंट्रोल आपकी डिवाइस पर एनेबल किया जा चुका है. यह फीचर किसी भी समय आप बंद भी कर सकते हैं. बस आपको सही PIN डालना होगा.
Photo: © Google.