BIGO LIVE - Live Stream, Live Video & Live Chat Android के लिए

संपादक:
वर्जन:
4.9.0
BIGO LIVE - Live Stream, Live Video & Live Chat Android के लिए
Android - अंग्रेजी
10/10

वर्ल्ड की सबसे बड़ी लाइव वीडियो ऐप है.

रत्नेंद्र अशोक पोस्ट 2290 पंजीकरण डेट सोमवार 20 अप्रेल 2015 स्थिति सदस्य आखिरी बार ऑनलाइन आए गुरुवार 28 जनवरी 2021

BIGO LIVE ऐप की शुरुआत एक लाइव वीडियो चैट ऐप के तौर पर हुई थी. एक ऐसी ऐप जहां आप दुनियाभर में बैठे करोड़ों यूजर के साथ वीडियो चैट कर सकते हैं. पर अब धीमे धीमे कई सारे चीजें बदली हैं. यह ऐप दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है. समय के साथ इसमें गेमिंग और कई सारे नए फीचर जोड़े गए हैं. यूजर अपने PUBG, LOL, RoV, Fortnite, Dota 2, Hearthstone, आदि गेम के लाइव सेशन भी स्ट्रीम करने लगे हैं. इसका वीडियो चैट रूम इसको और भी खास बनाता है. इसमें लूडो गेम भी डाला गया है जो भारत में काफी पॉपुलर हो रहा है.

यह भी पढ़ें
  • BIGO LIVE - Live Stream, Live Video & Live Chat Android के लिए
वैकल्पिक स्पेलिंग: BIGO LIVE - Live Stream, Live Video & Live Chat