BIGO LIVE ऐप की शुरुआत एक लाइव वीडियो चैट ऐप के तौर पर हुई थी. एक ऐसी ऐप जहां आप दुनियाभर में बैठे करोड़ों यूजर के साथ वीडियो चैट कर सकते हैं. पर अब धीमे धीमे कई सारे चीजें बदली हैं. यह ऐप दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है. समय के साथ इसमें गेमिंग और कई सारे नए फीचर जोड़े गए हैं. यूजर अपने PUBG, LOL, RoV, Fortnite, Dota 2, Hearthstone, आदि गेम के लाइव सेशन भी स्ट्रीम करने लगे हैं. इसका वीडियो चैट रूम इसको और भी खास बनाता है. इसमें लूडो गेम भी डाला गया है जो भारत में काफी पॉपुलर हो रहा है.
यह भी पढ़ें
Wwwvigochatcom
Www.vigochatcom - सर्वश्रेष्ठ जवाब
वैकल्पिक स्पेलिंग:
BIGO LIVE - Live Stream, Live Video & Live Chat