Vigo Lite उन यूजर्स के लिए है जो Vigo Video कम्युनिटी तो ज्वाइन करना चाहते हैं पर उनका फोन या तो हेवी ऐप नहीं झेल सकता या उनके एरिया में इंटरनेट बहुत अच्छा नही आता है. इसमें आपको कॉमेडी, टैलेंट, लिप सिंक समेत दर्जनों तरह की कैटेगरी उपलब्ध हैं. आप भी अपनी पसंद के वीडियो देख कर और बना कर इसका हिस्सा बन सकते हैं.
इंस्टाग्राम जैसे मशहूर इस वीडियो शेयरिंग ऐप्लिकेशन का मजा पुअर इंटरनेट एरिया में भी मिल सकता है. मजाकिया और वायरल वीडियो तैयार करने वाला ये ऐप आपके मोबाइल के लिए हेवी नहीं है.
abid ale pirawa se