आधिकारिक ऐप है. इस पर अप्लाई करने के साथ एप्लीकेशन का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं.
mPassport देश भर में पासपोर्ट उपलब्धता को और बेहतर करने' के लिए बनाई गई है. इस ऐप पर पासपोर्ट के लिए जरुरी कागजात, बुकिंग डेट्स, आस पास के पासपोर्ट ऑफिस और सेवा केंद्र के साथ कई साड़ी जरुरी जानकारी देता है. ऐप का साइज होने की वजह से उसको स्लो नेट पर भी चलाया जा सकता है.