XP रिपेयर प्रो एक खास प्रोग्राम है जिसकी सहायता से विंडोज ऑपेरेटिंग सिस्टम में आने वाली खामियों को सही किया जा सकता है. इसको आप एक रजिस्ट्री क्लीनर भी समझ सकते हैं. पर थोड़ा समझदार और ज्यादा पॉवरफुल. क्यूंकि यह पूरा ऑपरेटिंग सिस्टम ही सही कर सकता है. यह विंडोज की सभी कॉमन एरर (98%) सही कर सकता है. यूजर बस इसके इंटरफेस पर जाकर कुछ क्लिक करने हैं. बाकी काम यह सॉफ्टवेयर खुद कर लेगा. रजिस्ट्री फाइल पर सेव फालतू का डाटा भी हटाकर सिस्टम को बेहतर बनाता है यह सॉफ्टवेयर. यह एक ट्रायल वर्जन है.