डिजिलॉकर ऐप के सहायता से भारत ने डिजिटल इंडिया की ओर एक ओर कदम बढ़ा दिया है. इस ऐप की सहायता से आप अपनी सभी जरुरी डॉक्युमेंट ऑनलाइन सेव कर सकते हैं ताकि जब भी कोई आपसे ऐसे पेपर मांगे तो उसको हमेशा साथ लेकर चलने की जरुरत न पड़े. आप गाड़ी के पेपर जैसे आरसी ओर इन्स्युरेंस पेपर इसमें सेव कर सकते हैं. इसको भारतीय सरकार से मान्यता प्राप्त है ओर इसकी घोषणा सबसे पहले 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी. अब यह सर्विस एवं ऐप सबके लिए उपलब्ध है. इस सर्विस के पूरे इस्तेमाल के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरुरी है.
यह भी पढ़ें
वैकल्पिक स्पेलिंग:
DigiLocker, digilocker free download full version for android mobile google play